चीन-यूएस व्यापार समझौते को ट्रंप ने बताया दुनिया के लिए बड़ा कदम बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा पर ट्रंप प्रशासन का फोकस अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से ट्रेड डील को दुनिया के लिए ऐतिहासिक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से ट्रेड डील को दुनिया के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है. दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर ट्रंप ने कहा कि मैं पिछली बार नहीं आ पाया, लेकिन इस बार आया हूं. दुनिया की अर्थव्यवस्था में तरक्की के लिए हमने चीन से ट्रेड डील की, जिसका फायदा पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को होगा.


डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल से पहले अमेरिका कई बड़ी कंपनियां बंद हो गई थीं. लेकिन जब वो पावर में आए तो उन्होंने उनमें से कई कंपनियां फिर चालू करवाने का काम किया है.


चाइल्ड केयर पर अमेरिका का फोकस


अमेरिका की उपलब्धि बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका में चाइल्ड केयर पर बहुत काम किया गया है. बच्चों की हेल्थ से लेकर शिक्षा पर ट्रंप प्रशासन का फोकस रहा है. अमेरिका अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई बड़े और कड़े फैसले लिए गए हैं.


उन्होंने कहा कि दुनिया की आर्थिक तरक्की की राह में अमेरिका मदद के लिए तैयार है. लेकिन अमेरिका तब पीछे हट जाएगा, जब किसी फैसले से अमेरिकी को नुकसान होगा.