टीम इंडिया के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. जी हां.... चौंक गए ना आप लेकिन ये सच होने वाला है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए इस चैरिटी मैच का आयोजन किया जाएगा. यह मुकाबला रिकी पॉन्टिंग और शेन वॉर्न इलेवन के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के लिए सचिन तेंदुलकर और वॉल्श को कोच नियुक्त किया गया है. 8 फरवरी को यह मुकाबला खेला जाएगा.
पॉन्टिंग और वॉर्न के अलावा इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लेंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉट्सन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इन खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर और कर्टनी वॉल्श की कोचिंग में खेलते देखना दुनिया के लिए एक अद्भुत नजारे से कम नहीं होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले का नाम 'बुशफायर क्रिकेट बैश' रखा है.