असदुद्दीन ओवैसी का तंज- बाबरी विध्वंस के आरोपी को मिला इनाम, ये न्यू इंडिया है

महंत नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि न्यू इंडिया में आपका स्वागत है, जहां आपराधिक कृत्यों को सम्मानित किया जाता है.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस को राष्ट्रीय शर्म बताया था. राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया, जिसका गठन सरकार ने किया. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष  एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है, जिस पर बाबरी मस्जिद को गिराने का आरोप है.