येस बैंक को संभालने की सरकार की कोशिशों के तेज होने के बाद उसे रेटिंग एजेंसी मूडीज से भी राहत मिली है. मूडीज ने बैंक के आउटलुक में बदलाव करते हुए इसे पॉजिटिव कर दिया है.
रिजर्व बैंक द्वारा तैयार पुनर्गठन योजना के तहत कई बैंकों द्वारा येस बैंक हिस्सा खरीदने के प्लान को देखते हुए मूडीज ने रेटिंग में यह बदलाव किया है.
गौरतलब है कि YES Bank के जमाकर्ताओं के लिए तय निकासी सीमा को भी 18 मार्च से खत्म किया जा रहा है. सितंबर 2019 से अब तक येस बैंक की जमा राशि में करीब 34 फीसदी की गिरावट आई है. इसके पहले 6 मार्च को मूडीज ने येस बैंक की रेटिंग घटा दी थी.
मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज ने सोमवार को येस बैंक के लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर और फॉरेन करेंसी सीनियर अनसेक्योर्ड एमटीएन प्रोग्राम की रेटिंग बढ़ाकर क्रमश: 'सीएए1' से 'सीएए 3' और (पी) सीएए 3 से (पी) सीएए 1 कर दी.
इसे भी पढ़ें: YES बैंक मामले में 18 समन जारी, ED ने इन उद्योगपतियों को किया तलब
मूडीज ने बैंक के बारे में आउटलुक को पॉजिटिव इस उम्मीद में किया है कि अब बैंक की वित्तीय दशा सुधरेगी क्योंकि इसे भारत सरकार से असाधारण सहयोग मिल रहा है. इस असाधारण सहयोग की बदौलत बैंक अपने जमा आधार में बढ़ोतरी कर सकेगा.